जीवन में सफल होने के लिए ऐसे तो कई सूत्र हैं लेकिन आप अगर कुछ छोटी बातों पर कार्य करना शुरू करें , आपकी सफलता निश्चित है
1. एक अच्छे श्रोता बनें और सामने वाले व्यक्ति को अपनी बात कहने का पूरा मौका दें । उन्हें रोके या टोके नहीं । जब वो अपने भाव व्यक्त करेंगे और आप सिर्फ सुनेंगे , आप पाएंगे की उनका आत्मविश्वास और आपका संयम दोनों में बढ़ोत्तरी हो रही है ।
2. एक अच्छे वक्ता भी बनें और अपनी बात सामने रखने में विश्वास रखें । यदि आप कम लोगों के बीच अपने विचार रख पाते हैं तो वहीं से अपने वक्ता बनने की आधारशिला रखें । आप पाएंगे की अपनी बात सामने रखने से आप हल्का महसूस करेंगे जिसका सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन के दूसरे पहलुओं पर भी पड़ेगा ।
3. एक कदम से मीलों की दूरी पूरा करने पर विश्वास रखें । कुछ भी नया शुरू करते समय बस मान लें की इस कार्य और प्रतिभा को निखारने में मुझे समय लगने वाला है और मैं धीरे ही सही आगे बढ़ता रहूँगा और नकारात्मक विचारों को खुदपर हावी ना होने के तरीके खोजूंगा ।
4. एक सफलता पाने से पहले असफ़लताओं का सामना करना सीखें । एक वेब सीरीज पंचायत में ऐसा लिखा हुआ पाया गया है की " ठोकर लगती है तो दर्द होता है मनुष्य तभी सीख पाता है . अपने अनुभव से सीखें और आगे बढ़ते रहें ।
5. चिंतन ( Introspection ) करें और चिंता ( Worry ) से बचें । बीते हुए पल और आने वाले कल के बीच अपने वर्तमान ( present ) से समझौता ना करें । यदि किसी दिन आप थका महसूस करें , अपने शरीर और मन को आराम दें और आप पाएंगे की आपकी रचनात्मकता ( Creativity ) और कार्यक्षमता ( productivity ) दोनों बढ़ रहे हैं ।
आपके लिए एक सफल जीवन क्या है और आप किन नापदण्डों से खुद को सफल मानते हैं ? आइए कर्मेट्स पर चर्चा करें । आशा करता हूँ चाय पर चर्चा आप रोजाना करते ही होंगे
आपके सुझाव आमंत्रित है।


0 Comments
एक टिप्पणी भेजें