1 ) ईमानदारी ( Honesty ) : - यह खूबी आपको हमेशा सही राह पर ले जाएगी और लोगो का विश्वास जीतने में मदद करेगी ।
2 ) सीखने की चाह ( Learning Attitude ) : - सीखते रहना आगे बढ़ते रहने के लिए बहुत जरूरी है और जो सीखना बंद कर देता है उसकी वृद्धि ( growth ) बंद हो जाती है ।
3 ) लचीलापन ( Flexibility ) : - व्यवहार में लचीलापन होने से हम लोगों के साथ जल्द ही गुल मिल जाते हैं जो की हमे सीखने के कहीं मौके देता है
4 ) सकारात्मकता ( Positivity ) : - यह एक चुंबक ( magnet ) की तरह काम करता है और लोग आपकी ओर खींचे चले आते है ।
5 ) सहयोगी होना ( Collaborativeness ) : - यह हमारी ओर हमारे साथ जुड़ने वाले सभी लोगों की जिन्दगी में वृद्धि को गति दे देता है ।
6 ) प्रशंसक ( Appreciation ) : - हमारी इस खूबी से हम लोग में अच्छा ढूंढ़ने लगते है और हमे काफी लोग पसंद करने लगते है ।
7 ) जिज्ञासा ( Curiosity ) : - यह हमारे जीवन में नए नजरिए लाता है जो की हमारी सोच को प्रगतिशील ( progressive ) बनाता है ।
8 ) निश्चितता ( Decisiveness ) : - इस से हम हमारे जीवन में हर प्रकार के निर्णय लेने में सक्षम होते हैं चाहे वो कितने ही कठिन हो पर हमे विकास की ओर ले जाते हो ।
9 ) उम्मीद ( Hope ) : - यह हमारे जीवन की असफलताओं से लड़ने के लिए हिम्मत देती है और हमे कभी न हार मानने की सीख देती है ।
10 ) सहानुभूति ( Empathy ) : - यह हमारे निजी और व्यवसाहिक जीवन में मदद करेगा क्योंकि हम हर जगह इंसानों से डील कर रहे है और बिना उन्हें समझे आगे नहीं बढ़ा जा सकता ।
11 ) अडिगता ( Commitment ) : - हमे हमारे शब्दों की वेल्यू करना बहुत आवश्यक है क्योंकि यही हमारे व्यक्तित्व की छवि बनता है दुनिया के हर सफल व्यक्ति में आपको यह खूबियां देखने को मिलेगी ।
पर कुछ और भी खूबियां है को आपको सफल बनाती है , उन्हे नीचे र्मेशन ( mention ) करे ?
आपके सुझाव आमंत्रित है।


0 Comments
एक टिप्पणी भेजें