मित्र जॉब के लिए २ चीज़े चाहिए आम तौर पर, टेक्निकल स्किल्स और कम्युनिकेशन स्किल्स (technical skills and communication skills). ये दोनों स्किल्स अगर आप के बढ़िया है तो आपको नौकरी के इंटरव्यूज में सफलता मिलेगी| टेक्निकल स्किल्स आपके जॉब के स्किल्स हो सकते है जैसे उदहारण के लिए accounting, web development, reconciliation, sales, marketing research इत्यादि| जिस भी जॉब के लिए आप apply करना चाहते है उससे सम्बंधित स्किल्स| अगर पहला जॉब है तो कोशिश करना जितना भी आता है आपको अगर वो पुछा जाए तो उससे अच्छी तरह से समझा सको interviewer को |



communication skills तो लगभग हर जॉब के लिए ज़रूरी है | जो भी आप समझाना चाहते हो उसे अच्छे से समझा सको इसलिए आपके communication skills अच्छे होने चाहिए | पहले जॉब के इंटरव्यू में हो सकता है की आपकी टेक्निकल स्किल्स उतनी अच्छी ना हो क्यूंकि पहले काम किया नहीं कभी या फिर college में वो स्किल्स सीखने नहीं मिले हो या फिर ठीक से याद नहीं जो पढ़ा था लेकिन communication skills तो अच्छा कर ही सकते हो | इसलिए घबराना मत अगर किसी कारण से technical skills अच्छे नहीं | communication ठीक से करना और communication ठीक से करने के लिए अभ्यास (practice) करते रहना और सीखते रहना |

जॉब ढूंढ़ने के 7 मुख्य तरीके :

1. अपना Resume बनाए 

2. Job Portals का सहारा ले

3. Newspapers पढ़े

4. References ढूंढे

5. Placement Agencies से मद्दत ले

6. Companies Career Page पर जॉब ढूंढे

7. Social Media पर जॉब ढूंढे

                The very best of luck to you.....