भाषा ज्ञान चाहे अंग्रेज़ी का हो या फिर हिंदी का, लेकिन जो भी बोले विश्वास से बोले।
भाषा का प्रयोग विचारों के आदान प्रदान के लिए होता है, यदि हम जिस किसी से भी बात कर रहे है और वह हमारी भाषा को समझ पा रहा है, तब सब कुछ बहुत आसान हो जाता है।
अब बात है नौकरी के लिए ज़रूरी भाषा की - ऐसा कुछ भी नहीं है की यदि आपकी पकड़ अंग्रेज़ी भाषा पर कम है तो आपको नौकरी नहीं मिल सकती। लेकिन आपको करना इतना सा है की इस बात को ईमानदारी से ऐक्सेप्ट करना है की आप अधिक से अधिक उसी भाषा का प्रयोग करेंगी जिस भाषा में आप प्रवीण है।
अगर आपने इंटर्व्यूअर के सामने, इंग्लिश ना आते हुए भी इंग्लिश में जवाब देने की कोशिश करेंगी तो आपका इम्प्रेशन ग़लत जाएगा। उस स्थिति में बहुत अधिक चान्स है की वो मना कर दे।
लेकिन इंग्लिश ना आना कभी भी नौकरी पाने में बाधा नहीं बन सकती है। बशर्ते हम अपनी भाषा को कमज़ोर ना समझे। आप सिर्फ अंग्रेजी सीख कर नोकरी नहीं कर सकते क्योंकि किसी भी नोकरी के लिए कोई न कोई योग्यता होनी जरूरी है साथ मे अन्य विषय के बारे मे भी ज्यादा नहीं तो थोड़ी जानकारी भी चाहिए होती हे।
देखिए अगर आपको अंग्रेज़ी भाषा के आधार पर ही नोकरी करनी हे तो आप निम्नलिखित प्रसिद्ध नोकरियां अंग्रेजी सीख कर कर सकते हो :-
- Call Center - अगर आपके पास 12th या उससे ऊपर की योग्यता हे तो अंग्रेजी कॉल सेंटर मे आपको एक अच्छा वेतन मिल जाएगा।
- Teaching - आप अंग्रेजी सीख कर अंग्रेज़ी पाढ़ा भी सकते हो।
- Tourism - अगर आपको अंग्रेज़ी मे बात चीत करना अच्छे से आता है तो आप Tourist Guid बन कर बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि भारत मे बहुत सारे पर्यटन और विजिटिंग स्थल हैं जिनमे देसी और विदेशी लोगों की देखने के लिए भीड़ लगी होती हे वहीं आप Tourist Guid की नोकरी कर सकते हो क्योंकि जो विदेशी visitor भारत आते हे तो उनको हिन्दी या फिर अन्य किसी भी भारतीय भाषा का ग्यान नहीं होता और वो नए देश मे नए लोग होते हे ऐसे मे उनको एक अच्छे गाइड की आवश्यकता होती हे तो वो उसके हिसाब से अपना गाइड चुनते हे बस आपको उन्हें किसी भी चीज का अंग्रेजी मे अनुवाद करना होगा।
और भी बहुत सारी जॉब हे जिनमे अंग्रेजी की आवश्यकता हे लेकिन उनके लिए आपको दूसरे विषय की जानकारी भी होनी जरूरी हे।
निराशा से डरे नहीं। आप किसी भरोसेमंद जॉब पोर्टल पर अपन पंजीकरण कर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हो। आप सोशल मीडिया से भी जॉब खोज सकते हो।
आपके सुझाव आमंत्रित है।


0 Comments
एक टिप्पणी भेजें