चुनौतियां हर किसी के जीवन में हैं. कुछ लोग उन चुनौतियों के सामने रुक जाते हैं और कुछ उनको पार कर सफलता हासिल करते हैं. इन परिस्थितियों में अगर हमारा सबसे बड़ा सहारा होता है तो वह है हमारा आत्‍मविश्‍वास (Self confidence). 

यदि आप आत्मविश्वासी नहीं है तो आप कुछ नहीं कर पाएंगें! आत्मविश्वासी उसे कहते है जो अपने आप पर विश्वास करता है या जो 100 बार हारकर भी जितना चाहता है। अगर आपमें आत्मविश्वास (self confidence) कम है तो आप कोशिश करने से पहले ही हार मानने लग जाओगे। इतना ही नहीं, आप अनुशासन और आत्मविश्वास के बिना किसी भी काम में सफल नहीं हो पाओगे। 

अक्सर, कम आत्मविश्वास वाले लोग दुसरे लोगों को खुद की तुलना में बेहतर मानते है लेकिन आप इस गलतफहमी को दूर करें और अपने आप को हर किसी के बराबर समझो, ऐसी सोच से आप अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं - आत्मविश्वास बढानें के 9 बढ़िया तरीके जानेंगे।

1. अपने आप को स्वीकार करें-

आप इस दुनिया में unique है जरुरी यह है की आप उन चीजों से परेशान ना हों जिन्हें आप कर नहीं सकते, या जो चीजें आपको परेशान करती हैं। अपनी कमजोरियों और गलतियों के बारे में सोचने और शिकायत करने के बजाय, अपनी life को बेहतर बनाने के तरीकों की तलाश करें। नया सीखने के लिए नए लोगों से जुड़ों और खुद को पहचानों और स्वीकार करो की आप कौन हैं।

2. डर से डरें नहीं, करें सामना-

असफलता से डरना नहीं चाहिए. इसका डट कर सामना करना चाहिए. याद रखें असफलता ही आपका सबसे बड़ा गुरू है. इससे सीख लें. एक दिन सफलता हासिल होगी और आप इन असफलताओं को याद कर खुद में ताकत ही पाएंगे

3. एक लक्ष्य बनाएं-

ऐसे लक्ष्य बनाएं, जो आपके लिए ज्यादा आसान या अधिक कठिन ना हो! एक लक्ष्य बनाएं और उसे पूरा करने के लिए कोशिश करें। यदि आप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे है तो परेशान ना हो, आप अपने लक्ष्य को बदल सकते है और एक और लक्ष्य सेट कर सकते हैं।

4. निरंतर रहें-

अपने जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कोशिश करते रहें, हार ना मानें। अगर आप कोई गलती कर रहे है तो अपनी गलतियों से सीखें और अपनी हालातों में सुधार करने की कोशिश करें। इस बात पर बहस और चिंता ना करें की आपको क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए बल्कि ध्यान रखें की सफलता पाने के लिए कई बार कोशिश करनी पड़ती है इसलिए तब तक लगातार कोशिश करते रहे और निरंतर रहें जब तक की आप सफलता प्राप्त नहीं कर लेते हैं।

5. अपनी कमजोरी और ताकत को जानें-

यह पता लगाना जरुरी और अच्छा है की आपमें क्या अच्छा और बुरा है और ऐसा आप किसी भी टाइप की परीक्षा के माध्यम से कर सकते है। इसलिए अपनी कमजोरियों और शक्तियों को जानना जरुरी है क्योंकि तभी आप सही काम को करने का फैसला ले सकते हैं और उसे पूरा कर सकते हैं।

6. अपनी सफलता याद रखें-

अधिकतर लोग अपनी सफलता को भूल जाते है या याद कम रखते है और सिर्फ उन चीजों पर ध्यान देते है जिन्हें करने के लिए वे संघर्ष करते है अगर आप भी ऐसा करते है तो आप गलती कर रहे है। हमेशा अपने अतीत की उपलब्धियों को याद रखें चाहे वे छोटी ही क्यों ना हो, ये आपको बड़ी उपलब्धि पाने के लिए प्रेरित करेंगी और आपके जीवन को सकारात्मकता से भर सकती है इसलिए जीवन के नकारात्मक बिंदुओं पर ध्यान ना दें बल्कि अपनी पिछली सफलताओं पर ध्यान केंद्रित करें।

7. अपने भविष्य के बार में सोचें-

इसके बारे में सोचने के लिए समय निकालें की आप जीवन में क्या करना या पाना चाहते है, दूसरों के लिए अपना जीवन ना जिएं। एक बार जब आप यह पता लगा लेते है की आप जीवन में क्या चाहते है तो आप वो जल्दी प्राप्त कर सकते हैं।

8. इतिहास में जीना छोड़ दें-

कई बार हम इतिहास को ही अपना जीवन का सहारा मान लेते हैं. ऐसा नहीं है. फ्यूचर में जीना सीखें. प्‍लान बनाएं. छोटे छोटे प्‍लान बनाएं और उन्‍हें डायरी में लिखें. उन्‍हें पूरा करें और उन पर टिक लगाएं कि कितने प्‍लान पूरे किए आपने. भरपूर खुशियों के साथ जिएं. निराश ना हों. यदि आपने कभी कोई गलत निर्णय लिया हो तो उसे लेकर हमेशा निराश ना हों. उससे आगे बढ़ें. याद रखें कि 'जब जागो तभी सवेरा', इस पंक्ति को अपने जीवन का सार मान लें.

9. सकारात्मक सोचें-

किसी भी तरह अपनी सोच को सकारात्मक बनाएं रखें और अपना हर काम सकारत्मक सोच के साथ शुरू करें। किसी भी परिस्तिथि में नकारात्मक सोच को अपने आप पर हावी ना होने दें। हमेशा सकारात्मक सोचें!

आत्मविश्वास के साथ शुरू किया काम कभी अधुरा नहीं रहता, अगर आपमें यह (self confidence) नहीं है तो आप किसी काम को शुरू ही नहीं कर पाएंगे और confident बनकर आप हर काम में सफल हो सकते हैं।

निष्कर्ष:

अगर आप इन तरीकों और बातों को अपना लेते है तो आप हर काम को सफलतापूर्वक कर सकते है! मुझे आशा है की इस पोस्ट में बताई बातों पर विश्वास करके आप अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।

अगर आप इस पोस्ट को पढ़कर आत्मविश्वासी बन सको या आपको इनसे कुछ प्रेरणा मिलें या आपको कोई अच्छी बात पता है जिससे self confidence में सुधार हो सके तो कमेंट में बतायें!

अगर आपको इस पोस्ट की जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ share करें।